कक्षा एक से 7 तक की कक्षाओं में प्रवेश के लिए 7 अप्रेल से आवेदन आमन्त्रित
अजमेर। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) भूणाबाय में सत्र 2024-25 में कक्षा एक से 7 तक की कक्षाओं में प्रवेश के लिए 7 अप्रेल से आवेदन आमन्ति्रत किए गए है। आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 12 मई है। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में आमन्ति्रत किए गए है। आवेदन पत्र विद्यालय समय में विद्यालय से प्राप्त किए जा सकते है।
प्रधानाचार्य राजेश गुडेशर ने बताया कि की कक्षा प्रथम में 30, द्वितीय में 15, तृतीय में 14, चतृर्थ में 4, पंचम में 4, षष्टम में 6 एवं सप्तम में 11 रिक्त सीटे है। आवेदन पत्र के साथ विद्यार्थी को माता-पिता के आधार कार्ड की फोटो कॉपी, जन आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, ममता कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र एवं गत कक्षा उर्तीण की अंकतालिका आवश्यक रूप से संलग्न करनी होगी। रिक्त सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लॉटरी निकालकर प्रवेश दिया जाएगा।