*सुमेरपुर* एलिट संस्थापक देवेन्द्र सिसोदिया ने सुमेरपुर क्षेत्र में खिलाड़ियों के लिए मैदान एवं संसाधन उपलब्ध करवाने को लेकर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ एवं क्रीड़ा परिषद सचिव राजेंद्र सिंह से मुलाकात की,पिछले 3 वर्षों से एलिट संस्थापक देवेंद्रसिंह सिसोदिया के नेतृत्व में खिलाड़ियों को विभिन्न प्रकार का मंच उपलब्ध करवाने को लेकर एवं अभावग्रस्त श्रेणी के खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिलवाने को लेकर जयपुर में शुक्रवार को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया से मुलाकात की जिसमें सिसोदिया ने बताया कि मुलाकात के दौरान हमारा प्रमुख उद्देश्य था कि हमारी सुमेरपुर की खेल प्रतिभाओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं है ऐसे में जिला मुख्यालय भी सुमेरपुर उपखंड से 75 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ऐसे में सुमेरपुर के खिलाड़ियों के लिए भी उचित व्यवस्था की जाए एवं खेल संसाधनों की पूर्ति की जाए ताकि खिलाड़ियों को प्रशिक्षण भी अच्छे तरीके से प्राप्त हो ओर क्षेत्र में प्रतिभाएं जिला स्तर, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय दे सके। इस मौके पर राजेंद्र सिंह जाखोड़ा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, जितेन्द्र सिंह बिरौलियां, विशाल, वैष्णव, रमेश सिंह कंवला आदि मौजूद रहे।
*राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं की दी जानकारी*
कराटे संघ पाली जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह सिसोदिया ने क्रीडा परिषद सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया से मुलाकात कर स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के तहत् सुमेरपुर में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं की जानकारी दी। अध्यक्ष सिसोदिया ने बताया कि दिनांक 12 जनवरी को सुमेरपुर खंड में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संगोष्ठी निबंध एवं खेल गतिविधियां आयोजित की जाएगी जिसके तहत् चयनित प्रतिभाओं को उच्च स्तर पर सम्मानित भी करवाया जाएगा।