सरकारी अस्पताल में भेंट की डिजिटल दीवार घड़ियां

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सरकारी अस्पताल सुमेरपुर में बालाजी सेवा समिति ने भेंट की दो डिजिटल दीवार घड़ियां

सुमेरपुर। बालाजी सेवा समिति ने आज एक और सेवा कार्य करते हुए सरकारी अस्पताल सुमेरपुर को दो डिजिटल दीवार घड़ियां भेंट की। इन घड़ियों में से एक को लेबर रूम में और दूसरी को ऑपरेशन थिएटर में लगाया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य नवजात शिशु के जन्म का सटीक समय दर्ज करना है, जिससे अस्पताल प्रशासन को सही जानकारी प्रदान करने में सहूलियत होगी।

इस अवसर पर अस्पताल के पीएमओ डॉ. महिपाल सिंह और अन्य अधिकारियों ने बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष हितेश बिंदल, सचिव जसवंत सिंह, कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल, और सदस्य अंकित गोयल का माल्यार्पण कर स्वागत किया। समिति के इस सराहनीय कार्य को लेकर अस्पताल प्रशासन और कर्मचारियों ने उनकी प्रशंसा की।

समिति के सदस्य महेंद्र बिंदल, गौरव गुप्ता, अतुल आहूजा, उम्मेद सिंह, दीपक ऐरन, दीपक अग्रवाल, दिनेश ऐरन और महिपाल सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।बालाजी सेवा समिति ने अस्पताल में भविष्य में भी सहयोग की प्रतिबद्धता व्यक्त की। समिति की इस घोषणा का अस्पताल के सभी कर्मचारियों ने हर्षपूर्वक स्वागत किया।समिति के इस कार्य ने सामाजिक सेवा के क्षेत्र में एक और प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

1st Bharat News
Author: 1st Bharat News

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool