सुमेरपुर आज राष्ट्रीय खेल दिवस है युवा खिलाड़ियों के प्रेरणादायक मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पिछले 3 वर्षों से खंडित है कुछ समय पहले असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिमा को खंडित कर दिया गया था। जिसको लेकर पिछले 3 वर्षों से लगातार एलिट स्पोर्ट्स अकादमी संस्थापक देवेंद्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में युवाओ की उपस्थिति में अनेकों बार नगर पालिका एवं उपखंड प्रशासन को ज्ञापन दिए है एवं प्रशासन द्वारा पिछले 3 वर्षो से आश्वासन दिया कि भीतर सात दिवस के अंदर लगेगी प्रतिमा लेकिन वह आश्वासन अब तक चला आ रहा है ऐसे में पुनः कल बुधवार को देवेंद्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में एलिट स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी एवं टीम द्वारा पुनः ज्ञापन देकर खंडित प्रतिमा या नवीन प्रतिमा को स्थापित करने के लिए सुमेरपुर उपखंड अधिकारी हरि सिंह देवल को ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया गया। जिस पर उपखण्ड अधिकारी हरी सिंह देवल द्वारा जल्द खिलाड़ियों के प्रेरणादायक मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा स्थापित करने का आश्वाशन दिया गया। इस मौके पर समाज सेवी विशाल वैष्णव, मुख्य कोच योगेंद्र सिंह राणावत, चंद्र प्रकाश, वर्मन सामरिया, प्रमोद, रामेशा, रंजीत कुमार, पूजा रावल, चितरंजन सिंह सहित एलिट स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी उपस्थित रहे।
सभी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को अपना आदर्श मानते है और प्रत्येक वर्ष हम सुमेरपुर में प्रतिमा के अभाव से कार्यक्रम भी आयोजित नही कर पाते। खिलाड़ियों के हित में प्रशासन को प्रतिमा को जल्द लगाना चाहिए