आवासीय मोहल्लों में महिला सहित बच्चों का घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आवारा पशु धरपकड़ अभियान के नाम पर जिम्मेदार मौन 

शिवगंज – पिछले लंबे अरसे से उपखंड मुख्यालय घुमंतू पशुओं का गढ़ बना हुआ है। अब ये घुमंतू पशु लोगों के लिए सिरदर्द बनने लगे हैं। आवारा पशु जहां यातायात व्यवस्था बिगाड़ रहे है, वहीं सड़क हादसे का कारण भी बन रहे है। इसके साथ ही दुकानदारों का भी नुकसान हो रहा है। बुधवार की सुबह छावणी क्षेत्र के गजानन मंदिर के बाहर दो आवारा सांड लड़ पड़े और देखते ही देखते यह लड़ाई भीषण रूप धारण कर गई। आवारा सांडों की इस लड़ाई में दुपहिया एवं चौपहिया वाहनों को नुकसान हुआ जो सड़कों के किनारे खड़े थे। बता दें कि इससे पहले आवारा सांडों की लड़ाई में जहां कई लोगों की मौत तों वहीं दर्जनों लोग घायल हो चुके है। आवारा पशुओं की दिन-प्रतिदिन बढ़ रही संख्या से निजात दिलवाने के लिए संबंधित अधिकारियों से कई बार सीएलजी बैठक के माध्यम से मांग की जा चुकी है। मगर प्रशासन ने अभी तक कोई ऐसा कदम नहीं उठाया है, जिसके सार्थक परिणाम सामने आए हो। बुधवार की सुबह जैसे ही मंदिर के बाहर घुमंतू पशुओं की आपसी लड़ाई में वाहनों को तो हानि पहुंचाई ही वहीं मंदिर दर्शन करने पहुंचे लोगों को भी काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ा । लोगों ने बताया कि यह समस्या प्रतिदिन की है दिन हो या रात हर समय घुमंतू पशुओं का जमावड़ा मंदिर के बाहर लगा ही रहता है। जिसके चलते ना तो घर के बाहर बच्चे खेल पाते हैं और ना ही महिलाएं घर के बाहर निकल पाती है । कहने को तो शहर में बड़ी गौशालाएं संचालित है वहीं नंदी शाला भी निर्माण अधीन है लेकिन घुमंतू पशुओं की समस्या से आज दिन तक निजात दिलाने में सारे ही नाकाम साबित होते नजर आ रहे हैं । शहर में आयोजित होने वाले पर्वों में सबसे बड़ी समस्या शोभायात्रा के दौरान इन घुमंतू पशुओं की सामने देखने को आती है । शहर में चाहें धार्मिक सामाजिक या राजनीतिक कोई सी भी रैली या जुलूस हो पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार आवारा पशुओं को भगाते नजर आते हैं ।

*क्या कहना है इनका*

 

बेसहारा पशुओं को पकड़कर गौशाला में छुड़वाकर गौशाला प्रबंधकों को पाबंद किया जाएं कि पशुओं का पालन पोषण सही ढंग से करें । वाहनों की क्षतिपूर्ति तो पूरी की जा सकती है लेकिन कहीं ऐसा ना हो कि कोई जनहानि घटित हो जाएं।

पार्षद राजेश अहीर, वार्ड संख्या 06, छावणी -शिवगंज 

आवारा सांडों का आतंक हर गली हर मोहल्ले में देखने को मिल जाएगा लेकिन जिम्मेदार पालिका प्रशासन इस गंभीर समस्या के समाधान का आज दिन तक कोई समाधान नहीं निकाल पाई है । गलियों में से लोगों का निकलना तक मुश्किल हो गया है । आवारा पशु पकड़ने में नगर पालिका प्रशासन नाकाम साबित हो रही है ।

पार्षद जयश्री कुमावत, वार्ड संख्या 07, छावणी -शिवगंज

आवारा पशुओं को पकड़कर नगर पालिका गौशाला को सुपुर्द करें। जिससे आम जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस करें । आवारा पशुओं के चलते कोई हादसा या घटना घटित ना हो ।

पार्षद प्रकाश राज मीणा 

वार्ड संख्या 10, छावणी -शिवगंज 

पूरे दिन घर के बाहर गली के अंदर गाय और सांडों का जमावड़ा लगा रहता है। ना तो घर के बाहर बैठ सकते और ना ही बच्चे बाहर खेल सकते हैं । आखिर अब करें तो क्या करें।

गृहणी डिम्पल अग्रवाल

1st Bharat News
Author: 1st Bharat News

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool