*सुमेरपुर* आदर्श शिक्षा संस्थान बाली द्वारा संचालित आदर्श विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक के अभिभावक सम्मेलन का शुभारंभ मुख्यवक्ता उगम सिंह पंवार (शैक्षिक प्रमुख- आदर्श शिक्षा संस्थान बाली एवं सेवानिवृत्त CBEO, बाली), अध्यक्ष मीठालाल रांका, उपाध्यक्ष जितेश बांठियां, व्यवस्थापक सोहन नागर व कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र लुणिया ने मां शारदा, ओउम् व भारत माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य श्रवण कुमार त्रिवेदी द्वारा किया गया। मुख्यवक्ता ने विद्या भारती संस्था का परिचय देते हुए बताया कि बालक में संस्कारों का बीजारोपण सर्वप्रथम परिवार द्वारा होता है, उसके बाद विद्यालय और समाज है क्योंकि २४ में से १८ घण्टे वह परिवार के साथ रहता है अतः अभिभावक और विद्यालय दोनों को उसके लिए प्रयत्न मिलकर करना होगा। अभिभावक व शिक्षक दोनो स्तम्भ के समान होते है जो बालक के सर्वांगीण विकास मे भूमिका निभाते है। आज प्रत्येक माता-पिता अपने बालक को डॉक्टर, इंजिनीयर, अध्यापक बनाना चाहते है परन्तु अच्छा नागरिक बनाने में हमसे कही न कही चूक हो जाती है जिसका परिणाम आज के समय में भ्रष्टाचार, आपसी मतभेद, वृद्धाश्रम के रूप में देख सकते है। इसके लिए हमें अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार देने वाले विद्यालयों का चयन करना चाहिए, तथा विद्यालय के प्रत्येक छोटे-बडे कार्यक्रमों में सहभागी बनना चाहिए। इस अवसर पर अभिभावकों ने भी विद्यालय के प्रति सुझाव दिये गए। आचर्य श्रवण कुमार बारोलिया व आचार्या जया त्रिवेदी द्वारा विद्यालय की गतिविधियो एवं आचार्य महेश कुमार द्वारा विद्यालय की सहशैक्षणिक गतिविधियो के बारे में बताया गया। इस अवसर पर सहायक प्रधानाचार्य वीनू सोलंकी, वीरेन्द्र कुमार, छगनलाल परिहार, सुरज कुमार, शारदा कुमारी, रणवीर सिंह एवं नारायणलाल उपस्थित रहे।