पाली ,बाली भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राज्यसभा सासंद मदन राठौड़ ने कल बाली पहुचकर पूर्व विधायक अमृत परमार के निवास स्थान पर जाकर परमार से आशीर्वाद लेते हुए शिष्टाचार मुलाकात की। नरेन्द्र परमार ने बताया की राठौड़ ने परमार के स्वास्थ्य की जानकारी ली
परमार ने बताया कि मदन राठौड़ को भगवा दुपट्टा, तिलक, माला, शाल एवम साफा से स्वागत किया गया। निवास स्थान पर वनाराम चौधरी, मंशाराम परमार भाजपा जिला अध्यक्ष, सुरेश कंसारा, जगदीश परिहार, नरपतसिंह राजपुरोहित, दिनेश माथुर, मोती सिंह राव, नीरज गर्ग, अमित देवगन, नरेंद्रसिंह सोलंकी उपस्थित रहे।