बीकानेर। शहर के सदर थाना इलाके में एक अज्ञात युवक को चोरी के सामान के साथ पकड़ा है।
जिसे सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जूनागढ़ के सामने बने पर्यटन पुलिस पूछताछ केन्द्र के पीछे एक अज्ञात युवक बोरे में कुछ सामान छुपाकर भागने का प्रयास कर रहा था कि इस दौरान यहां मौजूद पर्यटन पुलिस सहायता केन्द्र के जवानों ने उसे पकड़ लिया। जब उसके बोरे की चैकिंग की तो पाया कि उसने सामान बोरे में छिपा रखा था। पता चला है कि यह युवक इस केन्द्र के पीछे बनी दुकानों से लोहे का सामान चुराकर भागने की फिराक में था। जिसे केन्द्र के जवानों ने पकड़ सदर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। थाना पुलिस इस अज्ञात युवक से पूछताछ कर रही है।