01 से 15 जनवरी तक चलेगा सड़क सुरक्षा पखवाडा जन जागरूकता कार्यक्रम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सिरोही। राज्य सरकार द्वारा 01 जनवरी से 15 जनवरी तक सड़क सुरक्षा पखवाडा जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए निर्देशित किया गया है।

जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने बताया कि जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद््ेश्य से आमजन में सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूकता लाने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किए गए है।

जिसके लिए जिला परिवहन अधिकारी सिरोही को नोडल अधिकारी तथा परिवहन निरीक्षक दिलीप सिंह सोलंकी एवं पुष्पेन्द्र सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन कार्यक्रमों के तहत जिले में राष्ट्रीय, राज्य व अन्य मार्गों पर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा संयुक्त जांच अभियान, 05 जनवरी को जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर जन जागरूकता बाइक रैली, 07 से 15 जनवरी तक जिले के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रमों की प्रतियोगिता, शैक्षणिक सत्रोे का आयोजन, जनसम्पर्क अधिकारी के माध्यम से प्रचार-प्रसार, राष्ट्रीय राजमार्ग से जुडने वाली सड़कों पर रम्बल स्ट्रीप लगाना, आवारा पशुओं के रिफ्लेक्टर पट्टी लगाना आदि कार्य किए जाएंगे।

जिला कलेक्टर चौधरी ने अभियान के नोडल अधिकारी को सभी संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम की सफल क्रियान्विति के लिए निर्देशित किया है।

1st Bharat News
Author: 1st Bharat News

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool