*कुमावत समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में आज़ छात्र-छात्राओं का प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह हुआ आयोजित*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

*सुमेरपुर* शहर में कुमावत समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में आज रविवार कुमावत समाज सुमेरपुर के छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सहायक अभियंता जल संसाधन विभाग अक्षय कुमावत रहें, समारोह की अध्यक्षता पंचायत समिति सुमेरपुर के अधिशाषी अभियंता नरेंद्र कुमावत द्वारा कि गई। समारोह की विशिष्ठ अतिथि वाणिज्य विभाग अतिरिक्त कमिश्नर कामिनी प्रजापति तथा अधिशाषी अधिकारी शिवगंज नगरपालिका विनीता प्रजापति रही। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रामलाल कुमावत का मार्गदर्शन रहा। समारोह में कुल 110 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, पारितोषिक और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कक्षा 8वीं के 19, कक्षा 9वीं के 18, कक्षा 10वीं के 19, कक्षा 11वीं के 9, कक्षा 12वीं के 24, RSCIT और टैली कोर्स के 8 , पोस्ट ग्रेजुएट और खेल कूद प्रतियोगिता के 13 छात्र-छात्राओं का भामाशाह परिवार, अतिथियों और संस्थान पदाधिकारियों द्वारा बहुमान किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम की समस्त व्यवस्था भामाशाह नारायणलाल सांकलाजी रामीणा परिवार द्वारा की गई। सम्पूर्ण कार्यक्रम में संस्थान सदस्य पुनाराम कुमावत, गुलाबचंद परिहार, कूपाराम सुंदेशा, तुलसाराम , पुखराज कासा, जवानमल टांक, खीमाराम रामीणा, लुंबाराम सोलंकी, चंपालाल चांदोरा, बाबूलाल गहलोत, रमेश कुमार खट्टीया, प्रकाश गहलोत, मोहनलाल सरस्वा, बाबूलाल रोतांगण, नरेन्द्र रामीणा, गोविन्द खट्टिया, विक्रम संदेशा, नरपत परमार, हीरालाल पाड़िवा, पूनाराम परिहार, टिकमाराम आदि का पूर्ण सहयोग रहा।

1st Bharat News
Author: 1st Bharat News

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool