*सुमेरपुर* सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के तखगगढ में करुणा इंटरनेशनल 24वी राष्ट्रीय कांन्फ्रेंस में एक व्यक्ति एक पौधा मिशन द्वारा पौधा रस्म कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत, करुणा इंटरनेशनल सिरोही जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष हिरालाल पालीवाल ने मुख्य अतिथि जयपुर जिला न्यायाधीश नरेंद्र सिंह मालावत, राष्ट्रीय अध्यक्ष शांतिलाल जैन को तुलसी का पौधा भेंट कर 51 पौधे वितरण का संकल्प लिया। पाली जिला केंद्र अधीक्षक मीठालाल जोशी ने मंच पर विराजमान अतिथियो को बताया कि पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत कोई भी प्रसंग हो या उत्सव पौधा -रस्म बढ़ावा देना व पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका है,संगठन मंत्री डॉ.बंशीलाल दर्जी ने कहा कि करुणा इंटरनेशनल संस्था भी सिरोही जिले पर्यावरण जागरूकता के लिए विद्यालयो में करुणा केंद के माध्यम से सेवा देगा। पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने बताया कि जब वे राष्ट्रीय कांन्फ्रेंस तुलसी का पौधा लेकर पहुंचे तो वहां पर आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु पहुंचे अतिथियों ने पूछा कि पौधा किसलिए दे रहे तो उन्हें बताया गया की पर्यावरण जागरूकता की अलख जगाने के लिए कोई भी प्रसंग हो मिशन द्वारा अतिथियों को पौधा भेंट करने की अंगुठी परम्परा है। पौधा मंच पर विराजमान अतिथियो को भेंट किया गया। इस अवसर पर करुणा इंटरनेशनल राष्ट्रीय अध्यक्ष शांतिलाल जैन, उपाध्यक्ष पदमचंद छाजेड़, कांन्फ्रेंस चेयरमैन कैलाश मल डुंगर, जनरल सचिव सज्जन राज सुराणा,कांन्फ्रेंस सह सचिव घीसुलाल जैन ,महेंद्र सिंह सेवानिवृत्त शिक्षक,पाली जिला केंद्र अधीक्षक मीठालाल जोशी, सिरोंही जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष हिरालाल पालीवाल,जिला संगठन मंत्री डॉ.बंशीलाल टेलर,भरत जोशी, सहित पर्यावरण प्रेमी व करुणा प्रेमी उपस्थित रहे।