सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का सीएमएचओ ने किया औचक निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चिकित्सा संस्थान जावाल का सीएमएचओ ने किया औचक निरीक्षण……

गर्मी के मौसम को देखते हुए लू तापघात वार्ड की व्यवस्था बनाने के दिये निर्देश.… सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार

जावाल/सिरोही- जिले की चिकित्सा संस्थान पर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जावाल का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया। सीएमएचओ ने बताया कि जिले के आमजन को तक स्वास्थ्य सेवाए पहुंचाना चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का प्रमुख उद्देश्य है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के इस अहम उद्देश्य को सिरोही जिले के आम नागरिक तक विशेषकर जिले के अंतिम छोर के इलाकों में रहने वाले लोगो को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार निरंतर रूप से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के दौरे कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा ले रहे हैं।

सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने सीएचसी प्रभारी को निर्देश दिये कि चिकित्सा संस्थान पर गर्मी के मौसम को देखते हुए लू तापघात वार्ड बनाया जाए जिसमे पर्याप्त मात्र में ठंडी हवा के लिए कूलर की व्यवस्था हो साथ ही संस्थान पर पर्याप्त मात्र में दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये जिससे किसी मरीज को समस्या का सामना करना नही पड़े।उन्होंने स्टाफ को निर्देशित किया मौसमी बीमारियों को देखते हुए आमजन को जानकारी दे घरों में साफ सफाई रखे साथ स्वच्छता का ध्यान रखे।

सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने विभिन्न सरकारी चिकित्सा संस्थान में मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की गहराई से जानकारी लेकर अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना व जांच योजना, मेडिकल बायो वेस्ट निस्तारण, साफ सफाई व स्टाफ की उपस्थिति सम्बन्धित रिकॉर्ड का गहराई से निरीक्षण किया।

 

उन्होंने बताया कि चिकित्सा संस्थान के निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मियों को बताया की गर्भवती महिला की अनिवार्य चार जाँच समय रहते करना आवश्यक साथ ही गर्भवती महिला व बच्चों का टीकाकरण शत प्रतिशत करना साथ पीसीटीएस सॉफ्टवेयर में समय पर एंट्री करवाने के सभी चिकित्साकर्मी को निर्देशित किया। निरीक्षण कर चिकित्सा कर्मियों को निर्देशित किया कि हमारी प्राथमिकता है कि संस्थान में आने वाले प्रत्येक मरीज को उचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाए। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी के साथ चिकित्सा अधिकारी व अन्य नर्सिंग कर्मचारी उपस्थिति रहे।

 

 

 

1st Bharat News
Author: 1st Bharat News

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool