जिला कलक्टर चौधरी ने किया अवलोकन
माउंट आबू/सिरोही। जिला कलक्टर शुभम चैधरी ने मंगलवार को माउंट आबू उपखंड कार्यालय एवं नगरपालिका कार्यालय तथा विभिन्न कार्यों का औचक निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर चैधरी ने माउंट आबू में उपखंड कार्यालय एवं नगर पालिका का औचक निरीक्षण करते हुए वहां के कार्मिकों से संवाद किया साथ ही संधारित की जा रही विभिन्न फाइल्स का भी अवलोकन किया। उन्होंने इस दौरान नगर पालिका कार्यालय में अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस देने के निर्देश दिए तथा संपर्क सहित अन्य पेंडेंसी के निस्तारण की बात भी कही। जिला कलक्टर ने आबू में इस दौरान विभिन्न कार्यों का अवलोकन भी किया और आवश्यक कार्यवाही के दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी सालुंखे गौरव रविन्द्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।