शिवगंज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंगे्रजी माध्यम) शिवगंज में आज हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द की जयन्ति पर छात्र-छात्राओं की मुक्केबाजी के खेल, फेन्सी ड्रेस, सांस्कृतिक नृत्य, मटकी फोड कार्यक्रम आयोजित कर जयन्ति को प्रधानाचार्य हेमलता चैधरी एवं उप प्रधानाचार्य गुलाब मीणा के सानिध्य में धूमधाम से मनाया।
शारीरिक शिक्षक एवं खेल प्रभारी धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया हैं कि हाॅकी के जादूगर ने हाॅकी में विश्व पटल पर कई बार स्वर्ण पदक जीतकर भारत का विश्व में नाम रौशन किया। ऐसे महान खेल जगत के हस्ति की जयन्ति को लेकर बच्चों में काफी उत्साह नजर आया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं द्वारा मुक्केबाजी के खेल, फेन्सी ड्रेस, सांस्कृतिक नृत्य, मटकी फोड कार्यक्रम आयोजित कर हाॅकी के जादूगर की जयन्ति को मनाया। फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में चारवी शर्मा प्रथम, द्वितीय दिलीप, तृतीय वीरा, चतुर्थ विद्या, पंचम् करूणा रही। सभी प्रतिभागियों को पुरूस्कार दिया जायेगा। इस अवसर पर छगनलाल भाटी, महेन्द्रपाल परमार, भंवरलाल हिन्डोनिया, नितेश शर्मा, कुलदीपसिंह कविराज, डाॅ.दिनेश कुमार, गुलाब चन्द, रमेश कुमार, संदीप कुमार, विनोद कुमार, आदित्य चैधरी, आदेश, प्रकाश गर्ग चमचम, सुरजीतसिंह कविया विद्यालय के सभी छात्र-छात्रा उपस्थित थे।