प्रधानाचार्य डॉ मेड़तिया को सेवानिवृत्ति पर दादावाड़ी विद्यालय परिवार ने दी शानदार विदाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिवगंज -संघवी बाबूलाल अचलाजी जैन (तखतगढ़वाला) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दादावाड़ी शिवगंज में प्रधानाचार्य डॉ हनवंतसिह मेड़तिया को राजकीय सेवा से सेवानिवृत्ति पर शानदार सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। डॉ मेड़तिया दादावाड़ी विद्यालय में डेढ़ साल से अधिक समय तक प्रधानाचार्य पद पर रहते हुए भामाशाहों से सम्पर्क कर विद्यालय के भौतिक विकास के साथ शैक्षणिक विकास भी करवाया। समारोह में पूर्व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जसवंतसिंह सिरोही, राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत, प्रधानाचार्य जबबरसिंह राव, प्रधानाचार्य योगेश वैष्णव, सत्येन्द्रसिंह राठौड़, सेंट मीरा इंस्टिट्यूट आँफ एजुकेशन की डायरेक्टर रेखा मेड़तिया, सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक अशोककुमार गेहलोत, प्राध्यापक बलवंतसिंह राठौड़, प्राध्यापक कांतिलाल, हरिराम कलावंत, छगनलाल भाटी, जोराराम मेघवाल ने उद्बोधन देकर प्रधानाचार्य डॉ मेड़तिया के कार्यकाल में विद्यालय व विद्यार्थी हित में किये गये कार्यों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को जीवन में कर्मयोगी बनने की सीख दी। विद्यार्थियों ने भी समारोह में विचार प्रकट कर प्रधानाचार्य डॉ मेड़तिया की तरह जीवन में सकारात्मक कार्य कर आगे बढ़ने पर बल दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन करते हुए वरिष्ठ अध्यापक रमेशचन्द्र आगलेचा ने विद्यार्थियों को जीवन में प्रधानाचार्य डॉ मेड़तिया की तरह धुन के पक्के होने की सीख दी। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोककुमार परमार, राजकीय महाविद्यालय शिवगंज के प्राचार्य डॉ रवि शर्मा व समाजसेवी नरेन्द्रभाई जैन ने भी माल्यार्पण कर डॉ मेड़तिया का बहुमान किया। समारोह में डॉ मेड़तिया के पारिवारिक संबंधियों व मित्रों ने भाग लिया। छात्रा भाग्यवंती राजपुरोहित के दल ने सांस्कृतिक लोकनृत्य प्रस्तुत किया। डॉ मेड़तिया ने सेवानिवृत्ति के बाद भी विदाई संभाषण में सदैव विद्यालय व विद्यार्थी हित में तैयार रहने का भरोसा दिलाया। समारोह में स्काउट्स ने सेवाकार्य कर व्यवस्था बनाने में विशेष सहयोग किया। समारोह में अभिभावक, एसडीएमसी व एसएमसी सदस्य, वरिष्ठ अध्यापक वेलाराम मीणा, रमेशकुमार परिहार, राजेन्द्रकुमार गेहलोत, मगनकुमार वैष्णव, जोराराम मेघवाल, श्रवणसिंह देवड़ा, फरजाना शरीफ, मंजू मीणा, चंदा मीणा, लता शर्मा, वरिष्ठ सहायक नारायण मीणा, कनिष्ठ सहायक नरेन्द्रकुमार, बसंतीबाई, कांताबाई, भावना, अफसाना, पूजा व विद्यार्थी उपस्थित थे।

1st Bharat News
Author: 1st Bharat News

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool