दुजाना श्रीमती सुमित्रा देवी पन्नालालजी राणावत राजकीय उच्च माध्यमिक अंग्रेजी माध्यम विधालय दुजाना में शनिवार को बाल वाटिका कक्षाएं नर्सरी, एलकेजी,युकेजी के छोटे बच्चों को श्रीमती सुमित्रा देवी पन्नालालजी राणावत चेरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई द्वारा भेजी गई पोशाकें संस्था प्रधान डूंगाराम राठौड़ के मार्गदर्शन में पुर्व प्राथमिक शिक्षक लेखराज वर्मा एवं दिनेश धनवाडीया के सानिध्य में वितरित की गई।इस अवसर पर बाल वाटिका स्टाफ एवं बाल वाटिका के बच्चे उपस्थित थे।