शिवगंज: राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर को ज्ञापन भेजकर खेलकूद प्रतियोगिता को ऐन वक्त पर बार-बार संशोधन से शिक्षा विभाग में हास्यापद स्थिति पर गहरी नाराजगी प्रकट की है।संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया है कि राज्य में बारिश के हालात बहुत पहले से ही बने हुए थे। लेकिन विभाग ने खेलकूद प्रतियोगिता को ऐन वक्त पर स्थगित किये जाने से प्रतियोगिता आयोजक स्कूलों को भारी आर्थिक दौर से गुजरना पड़ता है। क्योंकि बजट को भारी अभाव से तैयार किया जाता है। कार्ड बटने के बाद ऐन वक्त पर खेलकूद प्रतियोगिता स्थगित हो जाती है, जहाँ बारिश का प्रभाव बिल्कुल नही था। लेकिन एक दिन में तीन-तीन आदेश संशोधन से आमजन में शिक्षा विभाग की जग हसाई होने के साथ भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। जिलों में असमंजस्य की स्थिति उत्पन्न होती है। साथ ही खिलाडियों में भी उत्साह की कमी आकी जाती है। संशोधन आदेश प्रथम जारी हुआ था । उसी आदेश में जहाँ बारिश है वहाँ और जहाँ बारिश नहीं है वहाँ प्रतियोगिता जारी रहने का स्पष्ट आंकलन हो जाता तो स्थिति से निर्णायको को व्यवस्था एवं भामाशाह को असुविधा का सामना नहीं करना पडता । भविष्य में खेलकूद प्रकोष्ट को सतर्क रहकर काम करने की आवश्यकता जताई।