पत्रकारों ने राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, अस्पताल के पीएमओ को हटाने की रखी मांग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिवगंज। राजकीय जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ गोपालसिंह की ओर से अस्पताल की समस्याओं का प्रकाशन कर रहे पत्रकारों को अस्पताल में प्रवेश से रोकने और खबरों का प्रकाशन नहीं करें इसके लिए दबाव बनाने के लिए द्वेषभावना पूर्वक उन्हें झुठे मुकदमों में फंसाने की कार्रवाई करने से स्थानीय पत्रकारों में जबरदस्त रोष है। मामले को लेकर शनिवार को शिवगंज पहुंचे राज्यमंत्री ओटाराम देवासी से पत्रकारों ने मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए पीएमओ को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है।

गौरतलब है कि जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को हो रही दुविधाओं,सफाई व्यवस्था की बदहाली सहित मौसमी बीमारियों के चलते मरीजों की संख्या में बढोतरी होने के से चिकित्सकों के चेम्बर के आगे मरीजों की लंबी कतारें होने के बावजूद चिकित्सकों के अपने कक्ष में नहीं मिलने, राज्य सरकार की ओर से चिकित्सकों को नोन प्रेक्टिस अलाउंस दिए जाने के बावजूद चिकित्सकों की ओर से अपने क्लिनिक व नर्सिग होम खोल मरीजों से उपचार के नाम पर मनमानी फीस वसूलने को लेकर शहर के पत्रकार पिछले दिनों से खबरों का प्रकाशन कर रहे है। जिससे अस्पताल के पीएमओ डॉ गोपालसिंह काफी खफा है।
हाल ही में उन्होंने अस्पताल की समस्या से संबंधित जानकारी लेने गए दो पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई करने की नियम से पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर पत्रकारों को अस्पताल में प्रवेश करने से रोकने और उनपर दबाव बनाने का कुत्सित प्रयास किया। जिससे पत्रकारों में रोष है। पत्रकारों ने राज्यमंत्री को दिए ज्ञापन में घटना की पूरी जानकारी देते हुए पूरे प्रकरण की जांच करवाने और पीएमओ को तत्काल हटाने की मांग की है। राज्यमंत्री ने पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि इस संबंध में शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

1st Bharat News
Author: 1st Bharat News

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool