*सुमेरपुर* सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र में कल युवा कांग्रेस विधानसभा सुमेरपुर द्वारा मुख्यमंत्री निवास घेरने के महासंग्राम को लेकर बैठक आयोजित हुई जिसमें युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी पूजा भार्गव ने बताया कि बेरोजगारी के खिलाफ नौकरी दो नशा नही मुहिम को लेकर महासंग्राम मुख्यमंत्री निवास घेराव में युवा कांग्रेस सुमेरपुर के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जयपुर आने का आवान किया गया। जिला प्रभारी ऋषि टांक ने बताया कि बीजेपी सरकार युवाओं को नशे में धकेलने का कार्य कर रही है। इसलिए बीजेपी सरकार की नींद जगाने के लिए सुमेरपुर युवा कांग्रेस के युवा साथी ज्यादा से ज्यादा मुख्यमंत्री निवास पहुंचने का नियोता दिया गया। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गोवर्धन देवासी ने बताया कि सुमेरपुर विधानसभा सहित समस्त पाली जिले के सैकड़ो की संख्या में युवा साथी जयपुर मुख्यमंत्री निवास को घेरने के लिए तैयार है।
इसी के साथ पाली जिले के हर गांव हर ढाणी में युथ कांग्रेस का कार्यकर्ता मजबूती के साथ खड़ा मिलेगा विधानसभा अध्यक्ष ललित परिहार ने बताया कि विधानसभा सुमेरपुर का युथ कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता इस मुहिम के खिलाफ मजबूती के साथ अपनी आवाज उठाएगा और मुख्यमंत्री निवास का घेराव में हम मजबूती से भाग लेंगे इस मौके पर जालौर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष गजेसिंह वेडिया, संजय अग्रवाल, पार्षद भरत बोराणा, पार्षद सुरज वाल्मीकी, हेमन्त देवासी, अर्जुन हिराघर, संजय परमार, यशपाल भाटी, मदन मेघवाल, लुम्बाराम भासुंदा अनिल कुमार, अबजल हुसैन तखतगढ़, हरिश देवासी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।