*सुमेरपुर* नगर पालिका के वार्ड संख्या 25 में बाण माता मंदिर परिसर के पास लगी हाई माक्स लाईट का विधुत बोक्स एवं विधुत मिटर पिछले कई दिनों से खुले खुले पड़े थे जिसे आमजन को खतरा था जिससे जुड़ी खबर 1st भारत न्यूज में कल 28 दिसम्बर को खबर लगने के बाद पालिका प्रशासन कुंभकरणीय नींद से जागा और खबर वायरल होते ही 28 दिसम्बर को दोपहर पालिका कर्मचारीयों के द्वारा हाई माक्स लाईट के विधुत बोक्स को तार बांधकर बंद कर दिया गया और हाई माक्स लाईट का विधुत मिटर को व्यवस्थित लगाया गया।
1st भारत न्यूज चैनल ने प्रतिदिन की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। कल शनिवार को ” सुमेरपुर बाण माता मंदिर के पास मंडरा रहा है मौत का खतरा, पालिका प्रशासन कर रहा है किसी बड़े हादसे का इंतजार ” शीर्षक से प्रकाशित खबर के बाद शनिवार को ही पालिका प्रशासन हरकत में आया। समस्या को लेकर पालिका प्रशासन को अवगत कराया जाता है लेकिन खबर लगने के बाद ही पालिका प्रशासन हरकत में आता है ।
नगर पालिका में बैठे अधिकारीयों को जब पत्रकार द्वारा समस्या को लेकर अवगत करवाया जाता है तो नगर पालिका में बैठे अधिकारी पुरी समस्या सुनने से पहले ही बोल देते हैं फोन रखो समस्या का समाधान हो जाएगा। नगर पालिका में बैठे हैं ऐसे अधिकारी जो कई वर्षों से एक ही कुर्सी पर जमकर बैठे हैं ?