*साण्डेराव रहवासी मकान चढ़ा आग की भेट,मकान में पड़ा चारा जल कर हुआ राख*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

मकान की छत गिरी बड़ा हादसा टला,सरपंच सहित जनप्रतिनिधी पहूंचे मौके पर।

*सुमेरपुर* सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के साण्डेराव कस्बे में बीतीं रात 12 बजे करीब एक रहवासी मकान में अज्ञात कारणों से मकान में आग लग गई और देखते ही देखते मकान में पड़े ओर सुखे चारें ने आग में घी का काम करते हुए आंग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते मकान की छत पर लगीं पट्टीयां टूट कर धमाके के साथ नीचे गिर गई। धमाके की आवाज व आग की लपटों को देख मोहल्लेवासियों की भीड़ आग बूझाने में जुट गई।कुछ ही समय में फालना अग्नि शमन विभाग से दमकल वाहन के साथ पूरी टीम भी मौके पर पहुंच आंग बुझाने में लगें करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जब तक पूरा मकान आंग से क्षतिग्रस्त हो गया।

*मुख्यमंत्री आवासीय योजना से बनवाया था देवासी परिवार ने अपना घर*

आकरिया चौक स्कूल के पास जोगाराम पुत्र नेती राम देवासी जो चयनित परिवार से होने पर स्थानीय ग्राम पंचायत की सरपंच दाखुदेवी भील ने इस परिवार को मुख्यमंत्री आवासीय योजना से तीन किस्तों के माध्यम मकान बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपए दिलवाकर मकान बनाने में मदद की मगर बीतीं रात मकान में लगीं आग से यह परिवार एक बार फिर से बेघर हो गया।

*आग की सूचना पर पहुंचे जनप्रतिनिधी*

जोगाराम देवासी के मकान में आग लगने की जानकारी पर मारवाड़-गोडवाड़ जन कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष जयदेव सिंह राणावत,समाज सेवी रमेश कुमार,सरपंच दाखुदेवी भील,रामलाल कुमावत,पटवारी दिनेश कुमार, कैलाश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार नटवर मेवाड़ा सहित अन्य ग्रामीणजन मौके पर पहुंच पिडित परिवार को सांत्वना दी।

1st Bharat News
Author: 1st Bharat News

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool