*जयपुर* हवा महल विधायक बाबा बालमुकुंद आचार्य के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व मीडिया हाउस उन्नति एक्सप्रेस के संपादक भंवर शेखावत और द डेस्प्रिंग के संपादक अमरदीप शर्मा ने किया। शिविर में रक्तदान के साथ-साथ हेल्थ चेकअप, डेंटल चेकअप, ब्लड प्रेशर और शुगर जैसी विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं को नि:शुल्क प्रदान किया गया। इस अवसर पर ओपीडी में कुल 110 लोगों ने डॉक्टरों से परामर्श लिया और 113 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई। रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक बाबा बालमुकुंद आचार्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मीडिया हाउस द्वारा उनके चरण स्पर्श कर पुष्प हार साफा पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया गया। शिविर के आयोजन में शिव एजुकेशन ग्रुप के संचालक महेश चौधरी, गर्ल्स हॉस्टल संचालिका सुमित्रा चौधरी, समस्त अध्यापकगण और डिफेंस अकादमी के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने न केवल इस आयोजन में सहयोग किया, बल्कि स्वयं रक्तदान कर युवाओं को भी प्रेरित किया। कार्यक्रम में खुशी कंस्ट्रक्शन के नारायण सिंह बरजन ने भी अहम भूमिका निभाई। यह आयोजन सामाजिक सेवा और जनकल्याण के प्रति एक अद्भुत पहल साबित हुआ। इस अवसर पर विभिन्न जनसेवक, भामाशाह और समाजसेवीयों ने कार्यक्रम में शामिल हो होकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। विधायक बाबा बालमुकुंद आचार्य ने रक्तदाताओं और आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर समाज में एक सकारात्मक संदेश देते हैं और दूसरों को प्रेरित करते हैं।
