*बीकानेर* पवन पुरी साउथ में रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ बीकानेर द्वारा ब्लू मून चैरिटेबल स्कूल में तीन दिवसीय महिला स्वरोजगार कार्यशाला का शनिवार को समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लब अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य स्वरोजगार अपना महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना। क्लब सचिव अनमोल पारीक ने बताया कार्यशाला में नि:शुल्क ज्वेलरी व मेहंदी का प्रशिक्षण दिया गया। चैरिटेबल स्कूल संस्थापक डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा कि महिलाएं स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर हो सकती हैं, अपने हुनर से बनाएं पहचान कि जरूरत है बस अपने अंदर की छुपी प्रतिभा को पहचानने की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी संजीव कश्यप ने कहा की महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके रोजगार के अवसरों को बढ़ाने की दिशा में डॉ. गुप्ता व रोट्रैक्ट क्लब के संयुक्त तत्वाधान मे यह कदम सभी स्तरों पर महिलाओं की बेहतर शिक्षा और कौशल-वृद्धि करेगा जो सराहनीय है। क्लब सदस्य गौरव चौधरी, काव्य अग्रवाल ने भविष्य मे भी क्लब द्वारा महिलाओं के लिए इस तरह की कार्यशाला लगाए जाने का आश्वासन दिया।कार्यशाला मे प्रतिभा उपाध्याय मेधा कौशिक दीपिका सुथार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। सभी प्रतिभागियों को क्लब द्वारा सर्टिफिकेट दिए गए। कार्यशाला को सफल बनने मे स्नेहा शर्मा व रुखसार का सहयोग रहा। कार्यक्रम में श्री कृष्ण, ज्योति वर्मा, मोहिनी खत्री सरोज बिनवारा,लीलावती बिनावरा, पूजा मेघवाल,सीता मेघवाल आदि उपस्थित रहे।
