मदन राठौड़ भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सुमेरपुर आएगे 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुमेरपुर। मदन राठौड़ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार 16 अगस्त को पाली दौरे पर रहेंगे, पाली जिले के सेन्दडा प्रवेश द्वार पर 9:30 बजे होगा भव्य स्वागत, बर 10:30 बजे,रायपुर 11:00 बजे,पिपलिया कलां 11:30 बजे, चंण्डावल 12:00 बजे, सोजत, मोइभट्टा 1:00 बजे, सोजत नगर 1:30 बजे,जाडन 2:30 बजें ,पाली 3:30 बजे, गुंदोज 4:30 बजे, किरवा 5:00 बजे,ढोला 5:30 बजे, सांडेराव 6:00 बजे और सुमेरपुर शाम को 7:00 बजेपहुंचेंगे, भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का जगह-जगह राठौड़ का भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता भव्य स्वागत करेंगे।

1st Bharat News
Author: 1st Bharat News

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai