सुमेरपुर। मदन राठौड़ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार 16 अगस्त को पाली दौरे पर रहेंगे, पाली जिले के सेन्दडा प्रवेश द्वार पर 9:30 बजे होगा भव्य स्वागत, बर 10:30 बजे,रायपुर 11:00 बजे,पिपलिया कलां 11:30 बजे, चंण्डावल 12:00 बजे, सोजत, मोइभट्टा 1:00 बजे, सोजत नगर 1:30 बजे,जाडन 2:30 बजें ,पाली 3:30 बजे, गुंदोज 4:30 बजे, किरवा 5:00 बजे,ढोला 5:30 बजे, सांडेराव 6:00 बजे और सुमेरपुर शाम को 7:00 बजेपहुंचेंगे, भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का जगह-जगह राठौड़ का भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता भव्य स्वागत करेंगे।
