उदयपुर के बालक देवराज कि नृशस हत्या के पीछे के कारणों पर समाज को गंभीर चिंतन करना होगा-आलोक कुमार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विश्व हिन्दू परिषद कि स्थापना के साठ वर्ष पूर्ण होने पर षष्टीपूर्ति महोत्सव के अंतर्गत सुमेरपुर में विराट शक्ति संगम कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

 

*सुमेरपुर* विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने रविवार सुबह दिल्ली से सीधे उदयपुर जाकर पिछले दिनों स्कूल में अपने सहपाठी के हाथों चाकू घोपकर मारे गए बालक देवराज के घर जाकर परिजनों से मिलकर उन्हें ढ़ाढस बँधाया। आज इस घटना ने देश भर में पढ़ने वाले करोड़ो विद्यार्थियों, उनके माता पिता को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि वो कौनसी मानसिकता है, कि एक बालक स्कूल में किताबों कि जगह धारदार चाकू लेकर जाता है और पेशेवर हत्यारे की तरह सहपाठी क़ी हत्या कर देता है, कौन उसे इसके लिए ट्रेनिंग दे रहा है, कौन उसे चाकू उपलब्ध करवा रहा है और कौन उसे आगे भी सहयोग करेंगे?

 

उदयपुर के देवराज हत्या प्रकरण पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए कहा गया कि हिन्दू समाज को इस गंभीर प्रकरण पर चिंतन करना होगा कि इस नृसंश हत्या के पीछे के वास्तविक कारण क्या है, उन्होंने बताया कि देवराज के माता-पिता का क़ानून पर भरोसा है परन्तु वो इस बात से भी निराश है कि उदयपुर के ही कन्हैयालाल के हत्यारे अभी तक फांसी के फंदे पर नहीं चढ़े है, तो हमारे बालक को न्याय कब मिलेगा?

 

विश्व हिन्दू परिषद कि स्थापना के साठ वर्ष पूर्ण होने पर देश भर में रविवार से प्रारम्भ हुए षष्टीपूर्ति महोत्सव के अंतर्गत सुमेरपुर में आयोजित विराट शक्ति संगम कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुए आलोक कुमार ने कहा कि हिन्दू समाज को इस बात का गंभीर चिंतन करना होगा कि देशभर और पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश आदि में हिन्दुओं के प्रति विधर्मियों के इस खतरनाक व्यवहार और अत्याचार की घटनाओ के पीछे कि विश्वव्यापी सोच क्या है, कौन इसे पोषित कर रहा है?

उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद अपने स्थापना काल से ही इस लक्ष्य को लेकर चल रहा है कि हिन्दू समाज संगठित हो, सशक्त हो, निर्भय हो, अपने दिव्य गौरव के प्रति जागरूकता हो और अपने सांस्कृतिक, धार्मिक स्थल, पहचान के प्रति समर्पण का भाव जागृत हो, उन्होंने कहा कि षष्टीपूर्ति पर्व का समापन वर्ष हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इस वर्ष को हमने संकल्प वर्ष के रूप मे मनाया है जिसमे विगत साठ वर्षो से हिन्दू समाज की सेवा और एकता सुदृढ़ करने, धार्मिक जनजागरण, हिन्दू गौरव की पुनरप्रतिष्ठा, हमारे आस्था केंद्रों की सुरक्षा, तथा सामाजिक सदभाव को स्थापित करने मे विश्व हिन्दू परिषद ने महत्वपूर्ण कार्य किया है। ऐसे अनेको प्रत्यक्ष उदाहरण है जिसमे विश्व हिन्दू परिषद के आंदोलनों, संघर्ष व सतत कार्य करने से युगन्तरकारी परिणाम आये है। अब हमारा कर्तव्य है की जो परिवार हमसे अभी तक जुड़ा नहीं है उस तक कार्यकर्ता विश्व हिन्दू परिषद के कार्यों व उद्देश्यों को लेकर जाये।

इसे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ पूज्य संत अभयदास तख्तगढ़, हरिपुरी कवला, शक्ति राजुगिरिजी, लक्ष्मण गिरिजी, शिवराम दास, विक्रमगिरी के सानिध्य में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महावीर सिंह सिसोदिया, विशेष अतिथि डॉ हिम्मतसिंह राठौड़ रहे। विशिष्ट अतिथि वाल्मीकि समाज अध्यक्ष चम्पालाल चावरिया थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जोधपुर प्रान्त विश्व हिन्दू परिषद अध्यक्ष डॉ राम गोयल ने सभी से एक होकर हिन्दू समाज को संगठित करने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री शैतानसिंह बिरोलिया द्वारा किया गया। विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष वनाराम द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर प्रांत विभाग व जिले के सभी प्रखंडों के कार्यकर्ता सहीत धर्म प्रेमी सज्जन उपस्थित रहे ।

1st Bharat News
Author: 1st Bharat News

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai