पांच दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर पत्रिका का किया विमोचन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

छावणी/शिवगंज। अग्रवाल समाज छावणी द्वारा महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव एवं आगामी पांच दिवसीय कार्यक्रमों को लेकर जन्मोत्सव पत्रिका का विमोचन किया गया। संयोजक ने बताया कि महाराजा अग्रसेन के 5149वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय कार्यक्रमों को लेकर अग्रवाल समाज छावणी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में पत्रिका का विमोचन किया गया। विमोचन से पूर्व उपस्थित पदाधिकारियों एवं समाज बंधुओं का स्वागत किया गया। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पांच दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां जोरो पर है। कार्यक्रमों को लेकर कमेटियां गठित कर प्रभारी नियुक्त किये गये है। आगामी 29 सितम्बर रविवार को प्रातः 8 बजे महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रमों का शुभारंभ किया जाएगा। उक्त पांच दिवसीय कार्यक्रमों में वाहन रैली, तम्बोला, विभिन्न वर्गों हेतू विभिन्न प्रकार के खेलों, सांस्कृतिक संध्या, प्रभात रैली एवं भव्य शोभायात्रा सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 

पत्रिका विमोचन के अवसर पर पदाधिकारियों सहित बनवारीलाल सिंहल, कृपाशंकर सिंहल, मूरलीधर अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, फूलचंद गुप्ता, प्रकाशचंद्र सिंहल, विनोद मित्तल, विभोर अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, महिला पदाधिकारी निशा अग्रवाल, विजयलता अग्रवाल, शालू वी. गोयल, दीपिका अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, शुकन्तला गोयल उपस्थित रहे।

1st Bharat News
Author: 1st Bharat News

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai