*सुमेरपुर नगर में युवा एकता मंच का स्नेहमिलन कार्यक्रम हुआ आयोजित*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

*सुमेरपुर* सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र में स्थित अनोपदास जी झुपड़ी आश्रम में युवा एकता मंच का स्नेहमिलन कार्यक्रम हुआ आयोजित। युवा एकता मंच के सचिव विशाल बोराणा ने बताया कि आज नगर के अनोपदास जी झुपड़ी आश्रम में संरक्षक अधिवक्तता महिपाल सिंह राजपुरोहित, सुमित अग्रवाल, तहसील अध्यक्ष गुलाब परमार, अरुण देवड़ा व अध्यक्ष हिमांशु परिहार की अध्यक्षता में मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक कर स्नेहमिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

संरक्षक अधिवक्तता महिपाल सिंह राजपुरोहित ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा की युवा एकता मंच की स्थापना सामाजिक संगठन के रूप में कई गई थी, एकता मंच पर्यावरण, छात्रों के शिक्षा को लेकर, नगर के विकास को लेकर एव युवाओ में राष्ट्र हित की भावना भरने को लेकर लगातार कार्य कर रहा है। मंच द्वारा नवरात्रा के दिनों में सुमेरपुर शिवगंज में 8000 कई संख्या के साथ नि शुल्क गरबा महोत्सव टाउन हॉल में करवाया गया था जो एक ऐतिहासिक कार्यक्रम रहा उसमे कार्यकर्ताओ की मेहनत की सहारना की साथ ही अधिवक्तता ने कहा कि एकता मंच युवाओ को आगे लाने एव युवाओ को हमारी राष्ट्र विचारधारा से जोड़ने का काम करता है एकता मंच द्वारा आगे भी इसी प्रकार से सभी सामाजिक, पर्यावरण और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किये जाएंगे।

सुमित अग्रवाल ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में युवाओं द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिये मंच के कार्यकर्ताओ का सम्मान किया गया जिसमें कार्यकर्ताओ मोमेंटो भेट कर उनका बहुमान किया गया साथ ही नगर, तहसील व महिविद्यालय, विद्यालय की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें तहसील उपाध्यक्ष नितिन सुथार, तहसील कार्यलय प्रमुख कैलाश सुथार, तहसील कार्यकारिणी सदस्य दानवीर, दिलीप, महेंद्र, पूराराम, गणपतलाल मेघवाल, कैलाश भाटी, नगर उपाध्यक्ष विनोद प्रजापत, प्रदीप प्रजापत, सह सचिव अनीश माली, दर्शन परमार, नगर मातृशक्ति सह प्रमुख रेणुका परिहार, मोनिका माली, वर्षा परिहार, नगर कार्यकारिणी सदस्य मीनाक्षी चांवरिया, खुशबू चांवरिया, अजय गेहलोत, आशा मालवीय, नगर महाविद्यालय प्रमुख वैभव शर्मा, सह प्रमुख मनीषा परिहार, भावेश कुमार, ध्रुव सुथार, महाविद्यालय बालिका प्रमुख दिव्या परिहार, बालिका सह प्रमुख कोमल ब्राह्मण, खुशब बोराणा, फैंसी कुमारी महाविधालय सचिव राकेश बंजारा, सह सचिव किशन भारद्वाज, महाविद्यालय मीडिया प्रमुख मुकेश सुथार, खेल प्रमुख रविकुमार सह प्रमुख दिलीप कुमार, नगर विद्यालय प्रमुख अक्षित बोराणा, सह प्रमुख तेज सुथार, विवेक कुमार, विद्यालय सचिव पियुष्पाल सिंह को कार्यकारिणी विस्तार कर दायित्व दिया गया।


बैठक के बाद सभी कार्यकर्ताओं एव नगर के प्रबुध्दजनो के साथ स्नेहभोज कार्यक्रम किया गया। सचिव विशाल बोराणा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर यशपाल परिहार, रूपेश सुथार, राहुल माली, कृष्णपाल सिंह राठौड़, नितिन सुथार, दिनेश माधव, कैलाश सुथार, दिनेश सुथार, अजय रावल, संजय सुथार, कुसुम कंवर, आशिका मालवीय, संजना परिहार, श्रवण कुमावत, जयेश राठौड़ सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

1st Bharat News
Author: 1st Bharat News

Leave a Comment

और पढ़ें