*सुमेरपुर* सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के बागड़ी गांव के त्रिपाल सिंह राणावत शराब ठेकेदार यूनियन के संभागीय अध्यक्ष बने। लिकर कांट्रेक्टर यूनियन (शराब ठेकेदार यूनियन) के संगठन को और अधिक मजबूती देने के लिये प्रदेशाध्यक्ष पंकज धनखड़ ने पाली संभाग अध्यक्ष पद पर त्रिपाल सिंह राणावत बागड़ी को सर्वसम्मति से पाली संभाग के लिए अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि यूनियन आशा और विश्वास करती है कि त्रिपाल सिंह राणावत बागड़ी द्वारा पाली संभाग में संगठन की मजबूती के लिये सभी ब्लॉक स्तर पर ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ कार्यकारणियों का गठन करेगें।
राणावत कों अध्यक्ष पद पर मनोनीत करने पर मारवाड़-गोडवाड़ क्षेत्र से गेरालाल मेवाड़ा,चंदन सिंह, सज्जन सिंह पाली,जितेंद्र सिंह पेरवा,विक्रम मेवाड़ा,युवराज सिंह,महेंद्र बड़ा गुड़ा,प्रकाश मेवाड़ा रानी,शांतिलाल चंद्रशेखर मेवाड़ा घाणेराव, मुकेश गेहलोत,मूलचंद,मनीष सहित जैतारण ,सोजत, रोहट, जोजावर ,देसूरी बाली सहित पाली, सुमेरपुर के सभी ठेकेदार बंधुओं ने त्रिपाल सिंह राणावत बागड़ी को बधाईयां दीं। वहीं प्रकाश गेहलोत,अनिल मेवाड़ा चामुंडेरी,हरीश मेवाड़ा,तरुण सिंह,मदन सिंह गिरवर,नरेश चौधरी,छतर सिंह बोया, इंद्र सिंह पाली,महेंद्र मेवाड़ा,संजय लालचंद सहित पाली जिले के सभी ठेकेदारों ने इस नियुक्ति पर हर्ष जताते हुए प्रदेश नेतृत्व तथा प्रदेशाध्यक्ष पंकज धनखड़ का आभार जताया।
