*साण्डेराव पुलिस पर हमले का आरोपी हडमत सारण गिरफ्तार, इसका साथी कमलेश प्रजापति पूर्व में मुठभेड़ में मारा जा चूका है*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

*सुमेरपुर* साण्डेराव पुलिस पर जानलेवा हमले का आरोपी हडमत सारण को किया गया गिरफ्तार। विकास कुमार महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज ने बताया कि पाली रेन्ज टॉप-10 ईनामी अपराधी की सूची में शामिल जिला पाली के पुलिस थाना साण्डेराव के वांछित ईनामी अपराधी हड़मत सारण पुत्र दुर्गाराम जाट निवासी करना पुलिस थाना सिणधरी जिला बाड़मेर को गिरफ्तार कर बड़ी कार्यवाही को अंजाम देकर पुनः साईक्लोनर सेल की महत्वता को प्रमाणित किया गया है। पाली रेन्ज का टॉप-10 ईनामी अपराधी वांछित था हडमत सारण,आरोपी हड़मत पिछले तीन वर्षो से फरार चल रहा था। सीबीआई द्वारा कमलेश प्रजापती मुठभेड़ की जांच के दौरान भी तलब किया गया था। वर्ष 2021 में साण्डेराव पुलिस द्वारा वांछित अपराधी कमलेश प्रजापत की गिरफ्तारी के लिए की जा रही कार्यवाही के दौरान आरोपी कमलेश ने थानाधिकारी की गाड़ी को टक्कर मारकर जानलेवा हमला कर दिया था। थानाधिकारी हमले के दौरान बुरी तरह घायल हो गये थे, आरोपी कमलेश की गाड़ी भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी और यह अपराधी इस मामले का मुख्य सूत्रधार जो उसे सकुशल बचा ले गया। आरोपी कमलेश की दस्तयाबी के लिए पुलिस द्वारा बाड़मेर में दबीश के दौरान हुई मुठभेड़ में आरोपी कमलेश मारा गया था। जिसकी जांच सीबीआई द्वारा की गई थी। कमलेश प्रजापती की मुठभेड़ में हुई मौत की जांच के दौरान सीबीआई द्वारा आरोपी हड़मत को भी तलब किया गया था, परन्तु आरोपी हड़मत फरार चलने के कारण सीबीआई जांच के लिए नही गया था। पुलिस महानिरीक्षक जिला पाली द्वारा अपराधी की गिरफ्तारी पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।

साईक्लोनर सेल को प्राप्त सूचना के अनुसार रेन्ज जोधपुर जिला बाडमेर क्षेत्र के दो बड़े ईनामी अपराधी मध्यप्रदेश से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है, उस आसूचना के विश्लेषण के बाद टीम मध्यप्रदेश को रवाना हुई। साईक्लोनर टीम पिछले तीन दिनों से बैठी इंतजार कर रही थी और टीम चाय की दुकान पर बैठी थी। तभी अपराधी चाय की दुकान पर आया और वहां बैठी टीम के बारे में दुकान वाले को पूछा तो उसमें कोई जवाब नहीं दिया तो अपराधी वहां से भाग निकला। आरोपी वहां से भागते हुए गाड़ियां बदल-बदल कर छिपता रहा, अंत में बस में बैठे होने की पुख्ता जानकारी प्राप्त हुई। बस में बैठने की जानकारी प्राप्त होने पर साईक्लोनर टीम ने अगले कस्बे पर अपराधी एवं उसके साथ कितने साथी है इसकी तस्दीक करवाने के लिए टीम के एक सदस्य को बस में बैठाया गया और उसकी ओर उसके अन्य साथ होने वालों की जानकारी साईक्लोनर टीम लगातार लेती रही। कुछ समय बाद बस अपने मंजिल उदयपुर पर पहुंच रही थी तो टीम द्वारा बस की घेराबंदी कर अपराधी को बस स्टॉप की भीडभाड से निकलने दिया और सुरक्षित स्थान पर दबोच लिया गया।

अन्य आरोपियों के संदर्भ में पूछा गया तो बताया कि अन्य साथी चितौड़गढ़ की तरफ गये हुए है। वांछित ईनामी अपराधी हडमत को पाली पुलिस को सुपुर्द किया गया। ईनामी अपराधी से पूछताछ में अपराधी नार्कोटिक्स की अलग-अलग जानकारी दे रहा है। जिससे पुलिस के लिए मादक पदार्थों की तस्करी की अनसुलझी कहानियों को सुलाझाया जा सकेगा। रेन्ज स्पेशल टीम ने अपराधी के पूर्व में रहे ठिकानों तथा हरकतों की कुण्डली निकाली गई और उसी जानकारी को विकसित कर आरोपी की वर्तमान गतिविधियों का पता लगाया गया। अपराधी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज होने के बाद वह पुलिस के डर से अपने घर नही जा सका ओर लम्बे

समय तक घर नही जाने के कारण पत्नी उसे छोड़ कर चली गई। पत्नी के छोडे जाने के बाद अपराधी अपनी फरारी काटता रहा और अपना स्थान बदलता रहा। रेन्ज महानिरीक्षक कुमार पहले भी कई बार स्पष्ट सन्देश दे चुके हैं कि अपराध की दुनिया छोड़कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ें। परन्तु अपराधी स्वयं ही दोहरी सजा भुगत रहे हैं। वे अपने परिवार से दूर रहकर परिवार तबाह कर रहे है और पुलिस में पकड़े जाने के बाद सलाखों के पीछे भी जाते है। इस तरह एक ही अपराधी दोहरी सजा भुगत रहे। विकास कुमार महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज ने बताया कि इस कार्रवाई में शामिल समस्त सदस्यों को विशेष कार्यक्रम के दौरान जोधपुर रेंज कार्यालय में सम्मानित किया जाएगा।

कार्यवाही टीम का विवरण

कन्हैयालाल एवं देवाराम उ०नि०, मनीष परमार, राकेश, अशोक परिहार, झुमरराम, घासीलाल,मनोहर कानि सम्पूर्ण कार्यवाही में शामिल रहे। मनीष परमार कानि साईक्लोनर सेल की मुख्य भूमिका रही।

 

 

 

 

अपीलः

 

 

 

 

महानिरीक्षक पुलिस कुमार द्वारा बताया गया कि किसी भी आमजन को किसी भी अपराधी या अन्य सूचना जो कि अपराधी से संबंधित है उसे रेंज पुलिस नियंत्रण कक्ष (संजय) नम्बर 0291-2650811 एवं वाट्सएप नंबर 9530441828 पर सूचना दी जा सकती है। उस सूचना देने वाले व्यक्ति की गोपनीयता का पूर्ण रूप से ख्याल रखा जाएगा।

1st Bharat News
Author: 1st Bharat News

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool